potter empowerment scheme

जनबोल न्यूज

Potters empowerment scheme : कृषि विज्ञान केन्द्र, पिपराकोठी में कुम्हार सशक्तिकरण योजना (Potters empowerment scheme ) के तहत सांसद,चेयरमैन रेलवे स्थाई समिति सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कुम्हार भाइयों के बीच विद्युत चालित चाक वितरण किया।

श्री सिंह ने कुम्हार भाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का विद्युत चालित चाक वितरण कार्यक्रम कुम्हार सशक्तिकरण अभियान के तहत किया जा रहा है। यह कार्यक्रम खादी ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत 10 दिवसीय प्रशिक्षण एवं लगभग 18 हजार मूल्य का विद्युत चालित चाक नि:शुल्क प्रदान किया जाना है।

इस कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष से ऊपर एवं एक परिवार से एक ही व्यक्ति भाग ले सकते हैं। यह कार्यक्रम कुम्हकारी का काम करने वाले या प्रवासी मजदूर जो मिट्टी का काम करना चाहते हैं, वही प्रतिभागी बन सकते हैं।

श्री सिंह ने कहा कि 20 सितंबर 2020 से 29 सितंबर 2020 तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वालों में से 60 लोगों को आज विद्युत चालित चाक आपूर्ति किया जा रहा है,जो पिपराकोठी, पिपरा स्टेशन एवं लखौरा आदि के हैं। शेष प्रतिभागियों को प्रशिक्षण उपरांत चाक उपलब्ध कराया जाएगा। पूर्वी चंपारण में 200 लोगों को प्रशिक्षण एवं चाक दिया जाना है जो योजना अनुसार समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय सक्सेना ने भी कुम्हार भाइयों को वर्चुअल माध्यम से संबोधन किया।

1Shares

Leave a Reply