जनबोल न्यूज

करपी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित शान्तिपुराम बाजार में कोरोना जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार राज्य बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रमिला कुमारी उपस्थित हुई।शिव सेवा समिति शान्तिपुरम के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु जागरूकता को लेकर बातें कही गई।प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरा विश्व इस महामारी से त्रस्त है,इसके बचाव के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है।उन्होंने शिव सेवा समिति का कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव डॉ ज्योति उर्फ शत्रुध्न पंडित ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए वर्तमान में कोई टीका या सटीक इलाज नही है।लेकिन इस बीमारी से बचने के लिए जागरूकता ही बचाव है।मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही बचाव है।डॉ ज्योति ने इस महामारी में बिहार सरकार के द्वारा किये जा रहे उपायों का जमकर तारीफ किया।इसके पूर्व शिव सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने समिति के अध्यक्ष डॉ ज्योति के नेतृत्व में बाल संरक्षण पदाधिकारी का जबरदस्त स्वागत किया।कार्यक्रम में जदयू के प्रदेश महासचिव गोकुल कुमार,जिला जदयू सचिव सद्दाम हुसैन,प्रखण्ड अध्यक्ष रामदेनी राम,पटना जिलाउपाध्यक्ष रोहन कुमार,राजेश्वर पंडित,बाली पंडित,रिटेश्वर पंडित,सतेंद्र कुमार,ओमप्रकाश विश्वकर्मा,सुमन सिंह,रंजू सिंह,रामेश्वर सिंह एवं अन्य उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply