Janbol News 

कोरोना महामारी में नीतीश कुमार के विकास के रोल मॉडल नालंदा से मरीज को नगर पंचायत के ठेला गाड़ी से ढ़ोने का जो मामला सामने आया है यह बेहद हीं शर्मनाक है। बिहार में हरर तरफ मौत का मंजर के बाद हहाकार करते लोगों के हालत को देखते हुए कहा जा सकता है नीतीश जी से अब बिहार संभल नहीं रहा है। उक्त बातें जन अधिकार पार्टी ( जाप ) के प्रवक्ता शहान परवेज़ ने  कहा है। उन्होने  कहा कि  नीतीश कुमार जी बिहार को मुख्यमंत्री और बिहार की सत्ता पर बने रहने का अब कोई अधिकार नहीं है । मैं  राज्यपाल महोदय से ये माँग करता हूँ कि  बिहार में इस हत्यारी सरकार को तत्काल  बर्खास्त करने का काम करें और राष्ट्रपति शासन लागू करें , साथ ही ऐसे राक्षसों से लड़ने के लिए जन नेता पप्पू यादव जी को जल्द से जल्द रिहा  करें।

0Shares

Leave a Reply