protest against privatisation

जनबोल न्यूज

protest against privatisation : आज किसान कॉटेज, एम.एल.ए. फ्लैट, दरोगा प्रसाद राय पथ, पटना में निजीकरण रोको रोजगार दो आन्दोलन के संचालक दिलीप कुमार ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार कुछ मट्टी भर उधोगपतियों के इशारों पर देश के सरकारी संस्थानों का निजीकरण कर रही है जिससे आने वाले समय में देश पुंजीपतियों के हाथो की कठपुतली बनकर रह जाएगा।

इस अवसर पर वेद व्रत सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत रोजगार नीति के कारण देश में बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस अवसर पर मुरारी कुमार ने सरकार को सावधान करते हुए कहा कि अगर केन्द्र सरकार जल्द से जल्द निजीकरण करना बंद नहीं किया और बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का काम नहीं किया तो निजीकरण रोको रोजगार दो आन्दोलन के तहत देश भर में व्यापक आन्दोलन किया जाएगा।

आज के इस प्रेस वार्ता में आन्दोलन के संचालन सदस्य वेद व्रत सिंह, मुरारी कुमार, नीतिश महतो, चन्दन कुमार, अजीत शर्मा, सतीश कुमार, बब्लू कुमार सचिन्द्र कुमार, सुनील कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।

मोदी सरकार ने बनायी थी privatization की रोड मैप

protest against privatisation : मोदी सरकार ने देश के सार्वजनिक संस्थानों  जैसे रेल , एयर पोर्ट आदि को निजिकरण की नीति बनायी थी जिसके विरूद्ध पूरे देश में लगातार गुस्सा है।

 

0Shares

Leave a Reply