जनबोल न्यूज

जन अधिकार छात्र परिषद ने आज पटना आयकर गोलम्बर पर NEET एवं JEE परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों छात्र शामिल हुए. छात्रों का कहना था की सरकार के इस मनमाने फैसले से छात्रों व अभिभावक परेशान है. छात्रो की मांग है की कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए परीक्षा की तिथि को आगे बढाना चाहिए.जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि कोरोना काल में छात्रों को परीक्षा केंद्र पर भेजना खतरे से खाली नही है। इससे कोरोना का संक्रमण बढेगा .जब स्कूल और कॉलेज बंद है तो परीक्षा कैसे होगी . जब देश में कोरोना के 1000 मामले थे तब केद्र सरकार ने सभी परीक्षाओं को रद्द की थी. अब प्रतिदिन कोरोना के 70000 मरीज मिल रहे है और सरकार परीक्षा लेने पर आमदा है.सरकार को छात्रों के जीवन के साथ खेलने का कोई अधिकार नहीं है .विशाल कुमार ने कहा की केंद्र सरकार कोचिंग माफियाओं के दबाब में छात्रों के जीवन के साथ खेल रही है. जन अधिकार छात्र परिषद परीक्षा की तिथि को आगे बढाने के लिए बिहार में लगातार प्रदर्शन करेगी.

प्रदर्शन में शामिल छात्र परिषद के महासचिव आदित्या मिश्रा ने कहा कि देश मे नेशनल डिजास्टर एक्ट लगने के बाद से यातायात के साधन बन्द है,जिससे ग्रामीण इलाके में बसे छात्र परीक्षा केंद्र पर पहुचने में असमर्थ होंगे.जब छात्र केंद्र तक पहुँच ही नहीं पाएंगे तो परीक्षा कैसे होगी. आदित्य मिश्र ने कहा की सरकार का यह निर्णय गरीब व वंचित छात्रों को परीक्षा देने से रोकने का है. केंद्र सरकार के तानाशाही निर्णय से सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ेगी।अगर संक्रमण फैला तो कोरोना के आंकड़े रोकना नामुमकिन हो जाएगा । इस दौरान छात्र परिषद के नीतीश,संदीप,अनिल, आशिक,यस कुमार,एवं युवा परिषद के नीतीश सिंह,आलोक सिन्हा , उत्कर्ष, ब्रजेश ,विक्की, दीपक,संदीप,आदित्या,रवि, सहित सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया .

0Shares

Leave a Reply