जनबोल न्यूज

देश के 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांसद मोतिहारी,चेयरमैन रेलवे स्टैडिंग कमिटी सह पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने अपने नई-दिल्ली आवास 9, पंडित-पंत मार्ग पर ध्वजारोहण किया।उक्त अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि आजाद हिंदुस्तान ने स्वाभिमानी, शक्तिशाली एवं एक आत्म-निर्भर राष्ट्र बनने की ओर लंबा सफर तय कर लिया है। पिछले 6 वर्षों में इस दिशा में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हमारी स्वतंत्रता सशक्त, मजबूत एवं विकसित हुई है। 15 अगस्त केवल स्वाधीनता को मानने का दिवस नहीं अपितु स्वाधीनता के महत्व को जानने एवं इसे अक्षुण रखने के लिए सजग रहने का भी अवसर है।

वहीं भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने ध्वजारोहण किया।उक्त अवसर पर जिला महामंत्री द्वय डॉ०लालबाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह,उपाध्यक्ष बसंत मिश्र,मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद,प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मो०कलाम,प्रदेश सह-संयोजक पंचायती राज मोर्चा,पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रकिशोर मिश्रा,कोषाध्यक्ष भाजपा कुमार विजय टिंकू जी,नगर अध्यक्ष उत्तरी मंडल योगेन्द्र प्रसाद,जिला संयोजक आईटी सेल पंकज सिन्हा,जिला मंत्री विनोद कुशवाहा,जिलाध्यक्ष म

0Shares

Leave a Reply