शिवहर जिले में श्री रामनाथ पंडित को ऑल इंडिया एंटी क्रप्शन क्राईम कंट्रोल का अध्यक्ष मनोनित किया गया . उन्हे नियुक्ति पत्र सौंपा गया.

नियुक्ति पत्र में कहा गया की श्री रामनाथ पंडित की समाज सेवा , लोकप्रियता , कर्मठता योग्यता को देखते हुए  आपको ऑल इंडिया एंटी क्रप्शन क्राईम कंट्रोल का अध्यक्ष मनोनित किया जाता है तथा निर्दश दिया जाता है की भ्रष्टाचार के विरुद्ध तथा अपराध नियंत्रण पर सरकार के सक्षय जांच एजेंसी या पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर जनहित , समाजहित तथा राष्ट्रहित के सवाल पर संस्था के लेटर पैड पर आवश्यक ध्यानआक्रषण करें तथा मोहर इत्यादि का प्रयोग करें.

4Shares

Leave a Reply