जनबोल न्यूज

समस्त भारत कोविड 19 जैसी महामारी से परेशान हैं, जिसके साथ ही साथ लोग आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे है। ऐसे में इस बीमारी से लड़ने में सब समाज की अहम भूमिका होनी चाहिए.  खासकर गरीब जनता को बीमारी से बचाने हेतु राशन और खाद वितरण उपभोक्ता के घर-घर जाकर किया जाना चाहिए। ये बाते प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के प्रदेश महामंत्री महिला प्रकोष्ठ सह भारतीय खाद्य निगम की सलाहकार समिति सदस्य श्रीमती संगीता सिन्हा ने कही है।

राशन और खाद वितरण संबंधी समस्याओं पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड के पार्षद और डीलर को जानकारी होती है कि उसके क्षेत्र में कौन-कौन उपभोक्ता है और कौन कौन से व्यक्ति है जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं l ऐसे में उन्हें उनके हिस्से की जो भी खाद सामग्री बनती है अगर उनके घर तक पहुंचा दी जाए तो शायद बहुत हद तक इस समस्या से बचा जा सकता है और सही व्यक्ति तक लाभ भी पहुंच सकता है .

इसके अलावा प्रधानमंत्री जी की जितनी भी योजनाएं आती है उन योजनाओं का लाभ और उसकी जानकारी आप वेबसाइट और ब्लॉक के साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा लोगों के बीच संपर्क स्थापित कर किया जा सकता हैं .उन्होंने कहा कि करोना एक वैश्विक बीमारी है जो एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलती है . ऐसे में हम सबको मिलकर एक दूसरे का सहयोग करना ही होगा l

0Shares

Leave a Reply