जनबोल न्यूज

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी जी के अध्यक्षता कार्यकाल के गौरवशाली एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में उनके सेवाभाव की भावना  से प्रेरणा लेते हुए बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस ने लाकडॉउन मे  ज़रूरतमंद लोगों के पटना के बिंदेश्री नगर, वार्ड 22 में जरूरतमंद लोगों के बीच सूखे राशन का वितरण किया तथा जीवन पर्यन्त उनके पदचिन्हो पर चलने का संकल्प लिया।

इस मौक़े पर उपस्थित बिहार युवा कांग्रेस के प्रभारी , राष्ट्रीय सचिव राजेश कुमार सन्नी जी ने बताया की जब कॉरोना महामारी के भय से लोग लॉक डॉउन में घरों से निकल नहीं रहे थे तब श्रीनिवास जी ने प्रवासी मजदूरों की हर तरीके से मदद की और हजारों की संख्या में उन्हें बिहार लौटने का साधन उपलब्ध कराया ।

प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल ने बताया कि बिहार में आज भी लॉकडाउन में गंभीर रुप से बीमार और असहाय लोगों के दवाईयों एवम् राशन को बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचने का काम श्रीनिवास जी ने अपने नेतृ्त्व में किया है ,जो बिहार के नौजवानों के लिए अपने आप में अनुकरणीय है , इस अवसर पर उपाध्यक्ष कुमार रोहित, ज़िला अध्यक्ष मुकुल यादव, बिट्टू यादव, श्री कृष्ण हरि, विवेक चौबे , अंजिष्णु भारती उपस्थित रहे।

4Shares

Leave a Reply