जनबोल न्यूज
दलित मुक्ति मिशन द्वारा ऑफर संस्था के माध्यम से आज यानि रविवार को ग्राम सबजपुरा में दलित मुक्ति मिशन के संचालक महेंद्र रौशन द्वारा और सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार के माध्यम से विकलांग, अनाथ , असहाय एवं विधवा को राशन वितरण किया गया।
दलित मुक्ति मिशन के तरफ से राशन में चावल, आटा, सरसो, तेल, नमक, हल्दी पाउडर एवं धनिया पाउडर दिया गया।
इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रति व्यक्ति दो- दो मास्क भी 80 लोगो को दिया गया ।