Royal challengers

जनबोल न्यूज

यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 28वें मैच में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइटराइडर्स को एकतरफा अंदाज में 82 रनों से हरा दिया। बैंगलोर ने टॉस जीतकर टॉप आर्डर बल्लेबाजों के शानदार खेल के दम पर कोलकाता के सामने जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में केकेआर की पूरी टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट खोकर 112 रन ही बना पाई। आरसीबी की तरफ से क्रिस मौरिस और वॉशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट झटके।

इस मैच में विराट कोहली ने अपनी टीम में एक बदलाव किया। गुरकीरत मान सिंह की जगह इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को खिलाया गया। दिनेश कार्तिक की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी एक बदलाव किया। स्पिनर सुनील नारायण की जगह इस मैच में टॉम बैंटन को खिलाया गया है।

0Shares

Leave a Reply