जनबोल न्यूज

बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम माँझी ने मध्य प्रदेश के प्रख्यात चिकित्सक डॉ अवधेश प्रसाद सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्‍यक्‍त की, कहा अपूरणीय क्षति ।

माँझी ने डॉ अवधेश बाबू जी के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि चिकित्सा जगत के महान शख्सियत का निधन अत्‍यंत दु:खद है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती,उनका पूरा जीवन जन सेवा को समर्पित रहा है और समाज में अमिट छाप छोड़ गये। एक चिकित्सक के नाते अवधेश जी ने अद्वितीय कार्य किया, जिसे भुलाया नहीं जा सकता।

ईश्वर दिवगंत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य और
संबल प्रदान करे। डॉ अवधेश प्रसाद सिंह निधन पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ संतोष कुमार सुमन, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर दानिश रिजवान, विजय यादव, रघुवीर मोची ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

4Shares

Leave a Reply