Tejaswavi yadav

जनबोल न्यूज 

राष्ट्रीय जनता दल ने आज अपने उम्मीदवारों को सिंबल देने का कार्य शुरू कर दिया है .कुछ उम्मीदवारों को टिकट दिया है , और भी उम्मीदवार को अभी टिकट मिलना बाकी हैै.  राजद में जिन उम्मीदवारों को टिकट मिला है आइए जानते कौन है वो….

आरजेडी ने बोधगया से सर्वजीत कुमार, भोजपुर के जगदीशपुर सीट से रामविशुन लोहिया, रोहतास जिले की नोखा सीट से अनीता देवी, जमुई सीट से विजय प्रकाश, रामगढ़ सीट से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर कुमार सिंह, बेलहर से रामदेव यादव, झाझा से राजेंद्र यादव, मखदुमपुर से सूबेदार दास, चकाई से सावित्री देवी, भोजपुर की शाहपुर सीट से राहुल तिवारी, जहानाबाद सीट से सुदय यादव को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. राजद ने नवीनगर से डब्लू सिंह, बेला से सुरेंद्र यादव को टिकट दिया है, जबकि नवादा से राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को टिकट दिये जाने की खबर है.उधर जदयू ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है .

1Shares

Leave a Reply