Ramanand yadav

जनबोल न्यूज

फतुहा विधानसभा क्षेत्र से स्थानीय राजद प्रत्याशी पूर्व विधायक डॉ रामानंद यादव ने आज अपना नामांकन एसडीओ कार्यालय में दाखिल किया.

इस कार्यक्रम में महागठबन्धन के सभी दलों के कार्यकर्ता शामिल हुए और महागठन्धन प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया. इस बात की जानकारी प्रदेश महासचिव राजद श्यामनंदन कुमार यादव ने  दी.

माले नेता शैलेन्द्र यादव, कॉंग्रेस नेता मोतीलालसिंह राजद नेता दयानंद यादव, प्रो अवधेश यादव, प्रो जवाहर सिंह, रामप्रसाद सिंह पारसनाथ यादव, दिलीप यादव अधिवक्ता सुग्रीव महतो, फिटिंग जी, रामबाबू यादव पैक्स अध्यक्ष शत्रुंजय सिंह सुबोध पासवान जयपाल सिंह यादव पैक्स अध्यक्ष सहित भारी संख्या में आम नागरिक शरीक होकर उनका स्वागत किय. इस अवसर पर डॉ यादव ने आमजनों का आभार व्यक्त किया.

1Shares

Leave a Reply