जनबोल न्यूज

सीतामढ़ी जिला के बाजपट्टी 27 विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी मुकेश कुमार लाल जी को टिकट मिलने पर रुन्नीसैदपुर टोल प्लाजा पर जोरदार स्वागत किया गया

सितामढ़ी के बाजपट्टी विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल से मुकेश कुमार लाल को टिकट मिलने पर उनका समर्थक रुन्नीसैदपुर टोल प्लाजा पर जोरदार स्वागत किया गया . वहाँ से रोड शो कर के अपने विधानसभा होते हुए अपने आवास तक गए और जनता ने उनको फूल बहुमत से जितने का वादा किया .

मुकेश लाल ने बताया कि गरीबो के मसीहा आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी का आशीर्वाद और भाई तेजस्वी यादव जी का विश्वास लेकर बाजपट्टी विधानसभा  से चुनाव लड़ रहे है बाकी  जनता मालिक है.

इस कार्यक्रम में सैकड़ो लोग उपस्थित थे और सभी का नारा यही था की अबकी बार तेजस्वी सरकार

 

4Shares

Leave a Reply