जनबोल न्यूज

वर्त्तमान में बाढ़ विधानसभा में भाजपा के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू हैं लेकिन इस बार का समीकरण कुछ खास बनता दिख रहा है . राजद के सभी दावेदारों में प्रबल दावेदार एवं संभावित प्रत्याशी राजद नेत्री नमिता नीरज सिंह ने बाढ़ के मलाही गांव में विशाल जनसभा का आयोजन कर सभी वर्गों को साधने का प्रयास किया. क्या बूढ़े, क्या युवा सभी ने नमिता नीरज सिंह के जय के नारे लगाए और जनता के बीच से एक नारा गूंज उठा – “15 साल आक्रोश का धीरज, अबकी बार नमिता नीरज”.

आपको बता दें की बाढ़ विधानसभा में राजपूत समुदाय के मतदाता सबसे बड़ी संख्या में है। इसी समुदाय से राजद नेत्री नमिता नीरज सिंह आती हैं तथा एक आँकलन यह बताता है की राजपूत जाति पर नमिता नीरज की मजबूत पकड़ है .  अभी हाल ही में मोकामा विधायक अनंत सिंह के समर्थकों ने नमिता नीरज सिंह का भव्य स्वागत कर जनता में यह संदेश दिया है कि उन्हें अनंत सिंह का आशीर्वाद प्राप्त है साथ ही पिछले 4 वर्षों से उनके द्वारा बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे सघन जनसंपर्क अभियान का ही नतीजा है कि दलित एवं अतिपिछड़ा समुदाय में भी उनकी अच्छी खासी पकड़ बन गयी है.

विगत चुनावों में देखा गया है कि यादव और मुस्लिम वोट राजद के साथ मजबूती से जुड़ा हुआ है। अगर आगामी चुनाव में राजपूत एवं भूमिहार जाति का वोट राजद से जुड़ता है तो राजद के लिए यह एक मजबूत समीकरण बनता दिखेगा। आपको बता दें कि मोकामा विधायक अनंत सिंह का घर बाढ़ विधानसभा के नदावां गांव में पड़ता है। अभी चुनावी बाजारों में यह भी चर्चा जोरों पर है कि मोकामा विधानसभा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह जल्द ही राजद का दामन थामने वाले हैं। अतः बाढ़ में राजद नेत्री नमिता नीरज सिंह को अनंत सिंह के प्रत्यक्ष समर्थन से बाढ़ विधानसभा राजद का अभेद किला बनता दिख रहा है और आगामी विधानसभा चुनाव में राजद बाढ़ विधानसभा में एक बड़ी मतों के अंतर से सीट पर काबिज़ हो जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

0Shares

Leave a Reply