जनबोल न्यूज

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में एनडीए के खाते में ज्यादा सीट जाते हुआ दिख रही है  , लेकिन महागठबंधन  ने अभी हार नही मानी है . राजद ने अपने प्रत्याशी से मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहने की अपील की है .

राष्ट्रीय जनता दल ने चुनाव के रुझानों के देखते हुए राजद ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा की हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से संपर्क में है और सभी जिलों से प्राप्त सूचना हमारे पक्ष में है। देर रात तक गणना होगी। महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है। बिहार ने बदलाव कर दिया है। सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें।

1Shares

Leave a Reply