जनबोल न्यूज

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार ना बन पाने पर राजद पार्टी धांधली का आरोप लगा रहा है . राजद ने हार से दुःखी होने पर अपना दर्द नही बयां किया बल्कि चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा जर्बदस्ती हरवा देने पर अपना गुस्सा जाहिर किया है .

राजद पार्टी ने चुनाव में हुए अपनी हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की हार से दुःखी होना एक बात है! पर अपने ही नियमों व प्रक्रियाओं की अनदेखी करने वाले चुनाव आयोग और उसे सेवाएँ दे रहे नीतीश के चुने हुए प्रशासन के चापलूस व भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा जैसे तैसे कर जर्बदस्ती हरवा देने से पूरी तरह से असंतुष्ट व क्रुद्ध होना दूसरी बात है!

1Shares

Leave a Reply