nitish vs tejaswvi

जनबोल न्यूज

बिहार सरकार मेंं नीतिश कैबिनेट में भर्ष्टाचार मंत्रियों पर विपक्ष लगातार हमलावार है . पहले मेवालाल चौधरी के भर्ष्टाचार को उजागार कर जनता के सामने उनके कच्चा चिट्ठा को दिखाया और अखिरकार विपक्ष को जनता का समर्थन मिलते देख सरकार में हलचल तेज हो गई और मेवालाल को इस्तीफा देना पड़ा . अब वर्तमान शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी  पर विपक्ष हमलावार है . उनके पुराने  विडियों को जारी कर नीतिश पर कटाक्ष किया है . और विडियों में कहा है अबकी बार भ्रष्टाचारी मंत्रियों की भरमार आंदोलन करेगा तेजस्वी सरकार

1Shares

Leave a Reply