जनबोल न्यूज

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी काफी तेज है क्योंकि मतदान होने के चंद दिन बचे हैं और तीसरे चरण का नामांकन भी चल रहा है. वहीं, कई नेताओं के टिकट कटने पर बागी तेवर अपनाया जा रहा है और चुनाव में अपनी दावेदारी ठोकी जा रही है.

इधर, महागठबंधन से घटक दल को सीट जाने के बाद औराई के सीटिंग राजद विधायक सुरेंद्र यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सोमवार को नामांकन कर दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता उनके साथ है और जनता के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि बागी होने के सवाल पर उन्होंने कुछ जवाब नहीं दिया और चलते बने.

आपको यह बता दें कि महागठबंधन से यह सीट माले को चली गई और वहां से माले ने अपनी उम्मीदवार अफताब आलम को बनाया है. जिसको लेकर सीटिंग विधायक काफी नाराज चल रहे थे और एक वीडियो भी उनका रोते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

0Shares

Leave a Reply