जनबोल न्यूज
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में हो रहे मतदान के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने पूरी ताकत झोंक मतदाताओं को अपने पाले में करने में कोई कसर नही छोड़ी ।
फुलवारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी कामरेड गोपाल रविदास ने फुलवारी प्रखंड के खड़ीहा, इस्माइलपुर, नदियावा, आलीपुर, धनधनाचक, चिलबिली, निरपुरा बेटोरा, ब्रह्मपुर, करोरीचक, हरनीचक, बालमीचक एवं आस पास के इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया
महागठबंधन प्रत्याशी गोपाल रविदास ने कहा कि फूलवारी के लोगो का एक ही नारा है तीन तारीख को तीन तारा निशान पर बटन दबाना है।
उधर निर्दलीय और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए पूरा दम लगा दिए ।
वहीं एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी अरुण मांझी चुनाव प्रचार के अंतिम दिन फुलवारी शरीफ नगर परिषद इलाके रोड शो व घूम-घूम कर मतदाताओं को अपने पाले में करने में लगे ।
फुलवारी संवाददाता
मो मीशबाबुल अरफीन