बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में पार्टी के प्रत्याशियों को सिंबल बांटने का दौर लगातार जारी है. मंगलवार को पार्टी ने कई उम्मीदवारों (RJD Candidate) को सिंबल दिया है.
राजद ने जिन प्रत्याशियों को टिकट दिया है उनमें शेरघाटी से मंजू अग्रवाल दिनारा से विजय मंडल , गुरूआ सीट से विजय यादव , कटोरिया से स्वीटी सीमा हेंब्रम , भभुआ सीट से भरत बिंद , मोहनिया (सुरक्षित) सीट से संगीता कुमारी , पूर्व मंत्री विजय प्रकाश जमुई विधानसभा सीट
गौरतलब हो की बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर आरजेडी ने फर्स्ट पेज के लगभग सभी उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं. बिहार में पहले चरण के चुनाव में 71 सीटों के लिए वोट डाले जाने हैं और नामांकन की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर है.