Sahabuddin death news

Janbol News

Sahabuddin death news

बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद की मौत की खबर अफवाह निकली। इससे पहले Asian News International (ANI) ने राजद प्रवक्ता और परिवार के लोगों का हवाला देते हुए अपने ऑफिसियल ट्वीटर एकाउंट पर  सूचना दिया था कि राजद के बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की मौत हो गयी है। ANI ने फिलहाल अपनी ट्वीट हटाते हुए माफी मांगी है । ANI ने कहा है कि अधिकारिक पुष्टि नहीं होने की वजह से फिलहाल ट्वीट हटाया गया है। परिवार के सदस्यों और राजद के प्रवक्ता की ओर से निधन की पुष्टि करने वाली जानकारी प्रदान की गई। शहाबुद्दीन की मौत की खबर (Sahabuddin death news) के बाद उनके समर्थकों में मायुसी की लहर दौड़ गयी थी जिसके बाद यह राहत भरा खबर आया है। 

0Shares

Leave a Reply