जनबोल न्यूज

बिहार विधानसभा के रुझानों में महागठबंधन के खाते में कम सीट जाते हुए देखी जा रही है . इस पर  राजद सांसद मनोज झा ने मीडिया से बात- चीत करते हुए कहा की हम आपको कुछ घंटों में देखेंगे और यह साबित करेंगे कि हमने वही किया जो हमने कहा था. राजद के नेतृत्व वाला महागठबंधन 103 सीटों पर आगे है, एनडीए पीछे है जो 125 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है।

4Shares

Leave a Reply