जनबोल न्यूज

बरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत के बेलसड गाँव मे बिजली के शॉटशर्किट से घर मे आग लगने से एक महिला समेत 3 बकरी की मौत। आग में झुलसने से महिला कमलावती देवी उम्र 50 साल की मौत हो गयी है महिला के परिवार में पति हीरा महतो तथा दो छोटे छोटे पुत्र है जिसका उम्र 16 ऒर 7 साल है।
बेलसड में मंगलवार की शाम लगभग 7 बजे से आसपास बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण गाँव के हीरा महतो,श्रीभगवान महतो,मंटू महतो,बब्लू महतो तथा कामेश्वर महतो का घर जल कर राख हो गया इस घटना में तीन बकरी ,2 साईकिल के साथ साथ घर का कपड़ा तथा खाने पीने के सामान सहित लाखों रुपये की क्षति हुई है।

घटना के दिन परिवार के महिला घर पे खाना बना रही थी तभी अचानक शॉट सर्किट से आग लग गया आग को देखते ही देखते पूरा आसपास के मकान में लग गया आग पर काबू पाने के लिए आसपास के ग्रामीणों ने चापाकल तथा नदी के पानी का प्रयोग कर रात को 9 बजे तक आग पर काबू कर लिया।

 

आशुतोष कुमार गौतम
गोपालगंज संवाददाता

0Shares

Leave a Reply