जनबोल न्यूज

श्याम रजक का आनन फानन में मंत्री मंडल एवं जदयू से निलम्बन दलितों को सोचने पर मजबूर किया है , नीतीश कुमार ने पार्टी को जाति विशेष का पार्टी बना दिया है दलितों का सरकार और पार्टी में क्या सम्मान है,यह श्याम रजक जैसे दलित नेता के निष्कासन से स्पष्ट हो गया है ,श्याम रजक दलितों से आरक्षण के विरुद्ध आवाज उठाना जदयू को नागवार गुजरा। नीतीश कुमार के नजर में दलित समाज के हित में बोलना पार्टी विरोधी गतिविधि लगता है ।

जदयू नेता का नया नारा को दलित समाज याद रखेगा ” सबका साथ अपना विकास ” है. उक्त बातें बिहार प्रदेश राजद महासचिव श्यामनंदन कुमार यादव फतुहा राजद अध्यक्ष दयानंद प्रसाद तथा अनु सूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव संजय पासवान पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार यादव ने कहा ।इन्होंने कहा कि
दलितों का हित एवं सम्मान राजद में ही सुरक्षित है ।

4Shares

Leave a Reply