SSC GD Constable Recruitment 2021: आज कांस्टेबल भर्ती (जनरल ड्यूटी) के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद है। बताते चले कि SSC हर साल कांस्टेबल सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, NIA , SSF और राइफल मैन इन असम राइफल्स में भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन करती है।
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) परीक्षा में अभ्यर्थियों से 10वीं स्तर के 100 अंको के 100 ऑबजेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे । यह परीक्षा 2 अगस्त से 25 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में CBT के बाद फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट और फिर मेडिकल टेस्ट होगा।जो उम्मीदवार कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में सफल होते हैं उन्हें ही आगे की प्रक्रिया में शामिल किया जाता है। इस भर्ती के तहत चयन प्रक्रिया में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अर्धसैनिक बलों में कांस्टेबल (जीडी) के पदों पर नियुक्त किया जाएगा। इस भर्ती के लिए दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 10 मई 2021
उम्र सीमा: 18-23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
सीबीट टेस्ट पैटर्न : परीक्षा में इंग्लिश, मैथमैटिक्स, सामान्य ज्ञान और तर्कशक्ति परीक्षण के प्रश्न होंगे।
सीबीटी परीक्षा को सफलता पूर्वक पास करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। दोनों चरणों के प्रदर्शन के अनुसार अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी।