जनबोल न्यूज

आज अंश मैरेज हॉल त्रिपौलिया पटना सिटी मे राष्ट्रीय जनता दल शिल्प कला प्रकोष्ठ का पटना जिला द्वारा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश पंडित को सम्मान समारोह कर सम्मानीत करने का कार्य किया,अध्यक्षता करते हुए पटना जिला अध्यक्ष वासुदेव पंकज ने कहा कि राजद उमेश पंडित जैसे जुझारू साथी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर निश्चित रूप से सम्मान देने का काम किया है,
संचालन करते हुए राजद नेता डा,अनवर ईमाम ने कहा की राजद शिल्प कला प्रकोष्ठ बना कर सभी किमगार को सम्मान दिया है .

प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश पंडित ने  कहा की राजद हमेशा से ही गरीब,गुरवे पर ध्यान देती है,बिहार मै शिल्पीयो का नीतीश कुमार ने हृस किया है,यहां के तमाम शिल्पी उधोग बन्द है,लोग दुसरे प्रदेश मे अपना रोजगार के लिए जाते है,और वहां गाली और बेईज्जत होकर आते है,जबकी बिहार मे ही रोजगार की असीम संभावनाऐ है,जिसे नीतीश कुमार बन्द कर लाखो लोगो को वेरोजगार बना दिया।

पूर्व पार्षद शिव मेहता ने कहा की राजद अगर सरकार बनाती है तो निश्चित रूप से इन बर्गो को रोजगार मिलेगा।
महिला नेत्री शकौन्तला प्रजापति ने कहा की बिहार मे महिलाओ का सम्मान घटा है,हर दिन बलात्कार, अत्याचार की घटना घटित होती है ।

जन संघर्ष मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष देवरत्न प्रसाद ने कहा की बिहार मे जमीन से जुङे कार्य कर्ताओ को राजद ने सम्मान देने का काम किया है जो निश्चित ही शुभ संकेत है।

मोर्चा के संरक्षक गिरजा प्रसाद ने कहा की हम लोगो के बीच के साथी उमेश पंडित को राजद ने सम्मान दिया है,जो निश्चित ही सराहनिय कदम है,नीतीश सरकार शिल्पीयो एवं उधोगो के प्रति लापरवाह है।

कार्यक्रम मे डा,एकवाल अहमद,कासिम चांद,रतन यादव,गोपाल प्रसाद,मुन्ना खां,पप्पू खां,हिदायत अहमद,भूषण माली,राजेश रजक,रामबाबू पाल,मनोज चंन्द्रवंशी,चन्दन कसेरा,मो,शाहीद खां,गौतम कुमार,कौशल किशोर ईत्यादी लोग उपस्थित हुए।

0Shares

Leave a Reply