जनबोल न्यूज

बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार रही है। बिहार चुनाव के नतीजों के मुताबिक एनडीए 125 सीटों पर जीत मिली है। जबकि 109 सीटों पर आरजेडी के उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। लेकिन इस काटे की टक्कर के बीच पुरे बिहार मे बात करे तो सर्फि एक जमुई जिले के चकई सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे सुमित सिंह ने सबको चौंका दिया है।

जमुई जिले के चकाई विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुमित कुमार सिंह ने बाजी मारी है। पूरे बिहार में अभी तक सुमित सिंह एकमात्र ऐसे चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार हैं।  जिन्होंने जदयू से बगावत कर  निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर बाजी मारी है।

निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सुमित सिंह को 45300 से अधिक वोट मिले है। जबकि आरजेडी के सावित्री देवी को 44700 से अधिक मत हासिल हुए हैं। चकई सीट पर जेडीयू के संजय प्रसाद को 39205 और लोजपा के संजय कुमार मंडल को 22575 वोट मिला ।

 

 

0Shares

Leave a Reply