बिहार बिधानसभा चुनाव को देखते हुए असली देसी पार्टी के राष्ट्रीय अधयझ ललन यादव  ने  पार्टी का विस्तार किया । पार्टी के विस्तार में सुनील कुमार सिह को पार्टी का प्रदेश अध्यझ एंव उमेश वर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

मनोनयन के दौरान ललन यादव ने सरकार पर हमला बोला।ललन यादव ने बिहार सरकार को भ्रष्टाचारी सरकार और निक्म्मी सरकार बताया।

बिहार सरकार हर मुदे पर फेल हुई है। और बोला कि रोजगर के मामले मे सरकार ने युवाओ को ठगा है।

बिहार मे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है,और सरकार सोई है।

शराबबंदी के नाम पर सरकार ने जनता को मुर्ख बनाने का काम कर रही है।इस बार जनता किसी के बहकावे मे नही आएगी इस बार जनता असली देशी पार्टी के साथ है।इस बार बिहार मे सुपर गठबंधन  की सरकार बनेगी ।और बिहार मे विकास की यात्रा शुरू होगी

न्यूज डेस्क

रोहित कुमार

0Shares

Leave a Reply