shushil kumar

जनबोल न्यूज

यूपी के हाथरस में घटी गैंगरेप की घटना पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा किये गए ट्वीट को शर्मनाक बताते हुए राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि यैसे संवेदनशील मामले पर भी राजनीति प्रतिक्रिया देकर सुशील कुमार मोदी ने अपने मानसिक दिवालियेपन का परिचय दिया है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि अपने ट्वीट में हाथरस की घटना पर कौंग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी द्वारा दिये गये बयान को राजस्थान की घटना से जोड़ कर सुशील कुमार मोदी हाथरस गैंगरेप की घटना का बचाव कर रहे हैं।

राजद नेता ने मोदी जी द्वारा राजद पर किये गए टिप्पणी को उनकी ओछी मानसिकता करार देते हुए कहा कि राजद पर टिप्पणी करने के पहले उन्हें शर्म आनी चाहिए कि उनके और नीतीश कुमार जी के शासन काल में बिहार रेपीस्टों और बलात्कारियों का सेफ जोन बन चुका है।

बिहार पुलिस के वेवसाइट के अनुसार बिहार में पिछले सात महीने मे हीं 825 रेप की घटनाएं घट चुकी है। जो की अपने आप में एक रेकार्ड है। एनडीए के शासन काल में बिहार में निर्भया और हाथरस जैसी घटनाएं आम और रोजमर्रा की बात हो गई है। अभी कल गुरूवार ( 1-10-2020) को हीं कैमूर जिला के चैनपुर थाने के एक गाँव में दसवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ दरिंदों द्वारा तीन बजे दिन में गैंगरेप के बाद उसकी हत्या की कोशिश की गई थी।

0Shares

Leave a Reply