जनबोल न्यूज
आज भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जन्म तिथि है ।हर वर्ष इस दिन सद्भावना शपथ दिलाया जाता है ।अपर समाहर्ता शशीशेखर चौधरी ने पदाधिकारियों और कर्मचारियों को समाहरणालय के राधा-कृष्ण सभागार में सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई।
अपर समाहर्ता ने कहा समाज में सद्भावना बनाए रखना चाहिए . लोगों के प्रति भेदभाव नहीं करना चाहिए। समाज में मिलजुल कर प्रेम से रहना चाहिए। सद्भावना दिवस शपथ समारोह में अपर समाहर्ता आपदा, गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी ,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, समाहरणालय के पदाधिकारी गण एवं कर्मचारी मौजूद थे।