जनबोल न्यूज

शुक्रवार को अरूणाचल प्रदेश की राजनीति में जदयु और भाजपा में बड़ा उलट फेर हुआ . जदयु  के 6 विधायकों ने अपना पाला बदल कर बीजेपी में शामिल हो गए . इस मुद्दे पर  बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है .इस बात पर  सीएम नीतिश कुमार पर राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने तंज कसते हुए जवाबी हमला करते हुए कहा की  अरुणाचल प्रदेश वाला इनका हाल बिहार में भी होेने वाला है .

तेजप्रताप यादव ने कहा की वहां (अरुणाचल प्रदेश) से शुरुआत हो चुकी है अब बिहार में भी इनका सफाया हो जाएगा। JDU पूरी तरह टूट चुका है। नीतीश कुमार जी ने बहुत गलत फैसला लिया और खुद अपनी पीठ में छुरा मारने का काम किया .

 

 

0Shares

Leave a Reply