Tej pratap yadav

जनबोल न्यूज

बिहार विधानसभा चुनाव के  नामांकन के लिए राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने समस्‍तीपुर की हसनगंज सीट से पर्चा भर दिया हैं। उन्होने अपने सोशल मीडिया आकाउंट पर इस बात की जानकारी दी . तेज प्रताप यादव के साथ मुख्‍यमंत्री पद के लिए महागठबंधन के उम्‍मीदवार तेजस्‍वी यादव भी मौजूद रहे ।

नामांकन कराने से पहले उन्‍होंने ट्वीट कर नामांकन को लेकर एक बार फिर अपना उत्‍साह जाहिर किया है और कुछ तस्वीरे साझा की. उन्‍होंने छोटे भाई तेजस्‍वी यादव को बिहार का भावी मुख्‍यमंत्री और अर्जुन बताया। तेजप्रताप ने ट्वीट कर लिखा -‘बिहार के भावी मुख्‍यमंत्री भाई तेजस्‍वी यादव (अर्जुन) को लेकर नामांकन दर्ज कराने के लिए पहुंच चुका हूं।’

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की तेजस्वी यादव भी 14 अक्टूबर को राघोपुर से नामांकन कर सकते हैं।

1Shares

Leave a Reply