जनबोल न्यूज

बिहार के शिक्षा मंत्री पर सियायत गर्म है . पहले मेवालाल और अब नए शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी पर विपक्ष हमलावार है . मंगलवार की सुबह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतिश के शिक्षा मंत्री पर हमला बोला है. उन्होने अशोक चौधरी पर वार करते हुए कहा की शिक्षा मंत्री के परिवार पर CBI जाँच चल रही है और ना ही वो किसी सदन के सदस्य  है , फिर भी बिहार की शिक्षा व्यवस्था उनके हाथों सौंपी गई है .

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा की एक भ्रष्ट शिक्षा मंत्री को हटवाया नहीं कि दूसरे ऐसे व्यक्ति को शिक्षामंत्री बना दिया जिनपर सपरिवार करोड़ों के ग़बन की CBI जाँच चल रही है। नीतीश जी की ऐसी क्या मजबूरी जो शिक्षा व्यवस्था सुधारने की बजाय ऐसे कारनामे वाले को मंत्री बनाया जो किसी सदन का सदस्य नहीं है? क्या राज है जी?

0Shares

Leave a Reply