जनबोल न्यूज

बिहार विधानसभा चुनाव का आरंभ हो चुका है . ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष लगातार एक- दुसरे पर वार कर रहे है , आरोपों और प्रत्यारोपों का दौर भी लगातार जारी है . लेकिन इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतिश कुमार पर गहरा वार किया है.  तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी का पुराना विडियों जारी कर  नीतीश जी के शासनकाल में हुए घोटालों पर हमला बोला है

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा की  आदरणीय नीतीश जी के शासनकाल में अब तक 30 हज़ार करोड़ के 60 बड़े घोटाले हुए है इनमें से 33 तो माननीय प्रधानमंत्री जी आज से 5 वर्ष पूर्व स्वयं गिना रहे थे। खुद सुनिए.. उसके बाद सृजन घोटाला, धान घोटाला, शौचालय घोटाला, छात्रवृति घोटाले सहित हज़ारों करोड़ के अन्य घोटाले हुए है.

मालूम हो बिहार चुनाव में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे

0Shares

Leave a Reply