nitish vs tejaswvi

जनबोल न्यूज

राजद के धरना प्रदर्शन को जिला प्रसाशन ने रोक लगा दी है . लेकिन राजद नेता ने हार नही मानी और अपने धरना को आगे बढ़ाते हुए  गेट पर ही प्रद्शन कर रहे हाै . अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतिश सरकार को चेतावनी दे डाली .

तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीटर हैंडल से लिखा है की गोडसे को पूजने वाले लोग पटना पधारे है उनके स्वागत में अनुकंपाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गाँधी मैदान में गाँधी मूर्ति को क़ैद कर लिया ताकि गाँधी को मानने वाले लोग किसानों के समर्थन में गाँधी जी के समक्ष संकल्प ना ले सके। नीतीश जी,वहाँ पहुँच रहा हूँ। रोक सको तो रोक लीजिए ..

1Shares

Leave a Reply