tejaswvi.

जनबोल न्यूज

इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है मुख्यमंत्री की  शपथ ग्रहण करने पर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को बधाई दी है  . साथ ही चुनाव से पहले किए नीतिश कुमार के वादों को एक बार याद दिलाया है .

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा की आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएँ। आशा करता हूँ कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे।

1Shares

Leave a Reply