Tejaswi yadav का आज 32वॉ जन्म दिन है। बिहार विधान सभा में महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव 31 साल पूरे कर चुके हैं। तेजस्वी यादव को बिहार की जनता मुख्यमंत्री की कुर्सी देगी या नहीं इसका फैसला कल 10 नवंबर की शाम तक हो जायेगा। लगभग सभी एक्जीट पोल के अनुमान या तो तेजस्वी को स्पष्ट बहुमत में दिखा रहे हैं या कांचे की टक्कर ।यदि नतीजे ेक्जीट पोल के अनुमान के अनुसार आते हैं तो यह जन्म दिन के एक दिन बाद हीं सही तेजस्वी के लिए सबसे बड़ा सियासी तोहफा हो सकता है।

तेजस्वी ने की सादगी से जन्मदिन मनाने की अपील

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कार्यकर्ताओं से सादगी से जन्मदिन मनाने की अपील की है. चुनाव प्रचार के अभियान का अग्रिम मोर्चे से नेतृत्व करते हुए तेजस्वी ने महागठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में 250 से अधिक चुनावी जनसभाएं कीं.

रह चुके हैं आईपीएल का हिस्सा

तेजस्वी यादव राजनेता बाद में बने  एक क्रिकेटर पहले  हैं. तेजस्वी यादव ने झारखंड की टीम से घरेलू क्रिकेट खेला है. इसके अलावा वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का भी हिस्सा रहे हैं. तेजस्वी साल 2008, 2009, 2011 और 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल) से जुड़े रहे. दिल्ली डेयरडेविल्स ने तेजस्वी को 4 साल खरीदा जरूर, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया.

0Shares

Leave a Reply