tejaswi house converted into covid center

Janbol News

Tejaswi yadav in covid : कोरोना महामारी से जुझ रहे बिहार में सियासी दाव-पेंच भी खुब चल रहे हैं। जहाँ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ट्वीटर पर हमलावर दिख रहे थे तो अब जमीन पर भी उतरने की तैयारी कर ली है।  दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना में पोलो रोड स्थित अपने सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर तैयार कराया है। इस कोविड सेंटर में बेड, ऑक्सीजन, दवाओं सहित तमाम सुविधाओं की व्यवस्था नि:शुल्क की गई है। तेजस्वी यादव ने एक चिट्ठी लिखकर राज्य सरकार से इसे टेकओवर करने का अनुरोध भी किया है। बतातें चलें कि मंगलवार को हीं तेजस्वी यादव नें मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिख कर  राज्य में दौरा करने, पीड़ितों का हाल जानने और उन्हें मदद पहुंचाने की अनुमति देने को कहा था जिसके बाद अब तेजस्वी का सरकार पर यह प्रैक्टिकल हमले की तैयारी है। एक तरह से यह कहा जा सकता है कि कोविड में तेजस्वी यादव ( Tejaswi yadav in covid ) कहाँ हैं का जबाव है ।

 

0Shares

Leave a Reply