जनबोल न्यूज

रोहतास के बाउर गांव के खेत में शुक्रवार को ठनका गिरने से धान रोपाई का कार्य कर रही दो महिला मजदूर बुरी तरह झुलस गई । जिन्हें के ग्रामीणों के मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया है ।

शुक्रवार की दोपहर में तेज बारिश व  वज्रपात होने लगी । जिसे देखते हुए खेतों में धान की रोपनी कर रही महिला मजदूर अपने घरों की ओर भागने लगी ।

महिला मजदूरों के समीप ही ठनका गिर गया ।जिससे दो महिलाएं झुलस गई तथा आधा दर्जन तेज आवाज और दहशत से जमीन पर गिर पड़ी ।

वज्रपात से झुलसने वाली महिलाओं में बाऊर निवासी नागा पासवान की पत्नी मनाको देवी  तथा राम दुलार पासवान की पुत्री कंचन देवी बताई गई हैं । इलाज कर रहे चिकित्सकों के मुताबिक वज्रपात से झुलसी महिलाएं खतरे से बाहर हैं ।

रोहतास संवाददाता

मो०शमशाद आलम

0Shares

Leave a Reply