जनबोल न्यूज
पुनपुन नदी में राजघाट नवादा पुल पर पी सी सी धीरे-धीरे उखड़ने के कारण कुछ जगहों पर गठ्ठा बन गया है . लगभग तीन साल पूर्व पुनपुन नदी में बने पुल राजघाट नवादा पर पीसीसी धीरे -धीरे उखड़ने लगा है और कुछ जगह पर गठ्ठा बन गया है .
इस राजघाट पुल को ऊपर से पी सीसी या पक्कीकरण नही किया गया है,बहुत ही जल्द इस पुल पर और ज्यादा गट्ठा बन सकता है . जिससे आने जाने वाले सभी वाहन गाड़ी को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
पेशे से शिक्षक गजेन्द्र कुमार एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि राजघाट पुल से पटना जिला के लगभग दर्जनों प्रखंड की जनता सवारी वाहन एवं निजी वाहन से एम्स, दानापुर एवं पटना जाते है,आज की समय मे बहुत ही महत्वपूर्ण राजघाट पुल है।