जनबोल न्यूज

बिहार में नीतिश कुमार की सरकार बनने के बाद आज पहली कैबिनेट मीटिंग की गई. अब नीतीश के मंत्रियों के बीच विभागों का भी बंटवारा हो चुका है . नीतिश कुमार के 15 मंत्रियों को विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है . आइए जानते है किसे कौन सा विभाग मिला .

नीतीश कुमार ( मुख्यमंत्री) – गृह विभाग, विजिलेंस सामान्य प्रशासन

तारकिशोर प्रसाद ( डिप्टी सीएम) – वित्त, वाणिज्य और पर्यटन विभाग

रेणु देवी (डिप्टी सीएम )  – पिछड़ा कल्याण, पंचायती राज और महिला कल्याण विभाग

मंगल पांडेय – स्वास्थ्य और पथ निर्माण विभाग

विजय चौधरी – ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण कार्य विभाग
विजेन्द्र यादव – उर्जा, उत्पाद और निंबधन
मेवालाल चौधरी – शिक्षा विभाग
अशोक चौधरी- भवन निर्माण विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग , प्रौद्योगिकी विभाग

संतोष मांझी – लघु-सिंचाई, जल संसाधन और एससी-एसटी कल्याण विभाग

शीला कुमारी – परिवहन विभाग

मुकेश सहनी – मतस्य पालन और पशुपालन विभाग

रामसूरत राय – राजस्व और कानून
अमरेन्द्र कुमार सिंह – कृषि, सहकारिता और  गन्ना विभाग

1Shares

Leave a Reply