जनबोल न्यूज

बिहार में कोरोना का असर तेजी से बढ़ रहा है , जिसके प्रकोप को कम करने के लिए मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र में 13 जून  से सैनिटेशन प्रोग्राम  चलाया जा रहा है।

ई-रूलर ह्यूमन वैलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट एवं एकलव्य सामाजिक सेवा संघ द्वारा कोरोना वायरस के प्रकोप से मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र को बचाने के लिए 13 जून से चलाए जा रहे सैनिटेशन प्रोग्राम के अंतर्गत  मसौढी थाना तरेगना रेलवे स्टेशन परिसर में छिड़काव कराया गया ।

इस कार्यक्रम मे अमित कुमार विपिन कुमार शैलेंद्र कुमार गुड्डू कुमार मींटु कुमार सदन बिंद राजीव रंजन बिरजू कुमार अरविंद कुमार रितेश कुमार मौजुद रहे.  इसका मुख्य संयोजक उदय सर ने किया ।

4Shares

Leave a Reply