जनबोल न्यूज

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ), एचआर श्रीनिवास ने कहा की इस बार विधान सभा चुनाव में करीब 4.10 करोड़ वोट पड़े, अब तक  92 लाख वोट गिने गए है ।आगे कहा की  पहले मतगणना के 25-26 राउंड हुआ करते थे, इस बार यह लगभग 35 राउंड हो गए। इसलिए मतगणना देर शाम तक जारी रहेगी.

 

1Shares

Leave a Reply