जनबोल न्यूज
बख्तियारपुर विधानसभा के पूर्व विधायक अनिरुद्ध कुमार यादव ने बूथ स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक कर पार्टी संगठन को मजबूत करने, तेजस्वी यादव के कार्यक्रमों को प्रचारित करने और 2020 के चुनाव में पुरी मुस्तैदी के साथ चुनाव लड़ने के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के लिए कहा.
उन्होंने भाजपा के स्थानीय विधायक पर आरोप लगाया कि क्षेत्र में कोई विकास का कार्य नहीं किया और जनता ठगा महसूस कर रही है वही बैठक को प्रदेश महासचिव श्यामनंदन कुमार यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के कुशासन की सरकार से जनता निजात पाने के लिए तड़प रही है, भाजपा और जदयू मिलकर देश और राज्य को बद से बदतर स्थिति में ला दिया है, बैठक में प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव, पंचायती राज प्रकोष्ठ राजद के जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार यादव, मंजू पासवान, पूर्व उप प्रमुख युगेश्वर यादव, धीरज यादव टुन्ना पासवान, महेश बिंद, रामयत्न यादव सहित सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित हुए