जनबोल न्यूज

आज हिन्दू समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी बाल्मीकि कुमार ने एक प्रेस रिलीज जारी कर के कहा कि बिहार में कोरोना संकट के बीच चुनाव कराना संभव नहीं है. जिसको चुनाव लड़ना है वही बीमार हो रहा है तो क्या चुनाव आयोग खुद चुनाव लड़ेगा. प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और घट रहे रिकवरी दर को लेकर चिंता प्रकट की है।

श्री कुमार ने मुख्यमंत्री जी से केंद्र को त्राहि माम संदेश भेजने का आग्रह करते हुए कहा कि आपका यह कदम बिहार की जनता के हित में होगा सीवान से लेकर पटना सहित पूरे बिहार में स्थितियाँ आउट ऑफ़ कंट्रोल सी दिख रही है .नालन्दा मेडिकल कालेज में आक्सीजन के सिलेंडर के अभाव में लोग दम तोड़ दे रहे हैं तो सीवान में शहर में सड़क के किनारे एक मृत व्यक्ति का शव 5 से 6 घंटे पड़ा रहता है . क्योकि पी. पी. ई किट उपलब्ध नहीं रहता है आम अवाम दहशत में है ऐसे में नीतीश कुमार पर जो चुनाव कराने का जो भूत सवार है उसको उतार देना चाहिए.

ऐसी परिस्थिति में चुनाव जनता के हित में नही होगा अभी हम सभी को चुनाव लड़ने की तैयारी ना कर मिल जुलकर कोरोना से लड़ने की तैयारी करनी चाहिए अभी के जो हालात है उसमें शासन, प्रशासन, राजनीतिक दल की पूरी ताकत कोरोना से लड़ने में लगानी चाहिए. बाल्मीकि कुमार ने कहाँ की नीतीश कुमार का ये कैसा सुशाशन है की बॉक्सर में दारोगा जी को जनता पिटाई कर रहा है ये कैसे सुशाशन पुलिस है इनके राज्य में भागलपुर मेडिकल कॉलेज में चार दिनों तक सैंपल नहीं लिया गया. सैंपल लेने के लिए परिजन चार दिनों तक गुहार लगाते रहे फिर भी मरीज का कोरोना सैंपल नहीं लिया गया. जब वह मर गया तो कोरोना का सैंपल लिया और मरने वाला कोरोना पॉजिटिव निकला.नीतीश जी बिहार को मौत में झोंककर बिहार विधानसभा चुनाव करबाना चाहते है . बहुत जल्द पूरे बिहार में घूम घूम कर हिन्दू समाज पार्टी नीतीश कुमार का पोल खोलो अभियान चलकर इनके कथनी और करनी के फर्क को बताएगी l

4Shares

Leave a Reply