जनबोल न्यूज

आज  बिहटा के कन्हौली और भगवतीपुर गांव में इंकलाबी नौजवान सभा ने बिजली कटौती के खिलाफ़ प्रदर्शन किया .  बेटा प्रखंड अध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि बिजली कटौती से आम ग्रामीणों का बुरा हाल है बिजली कभी भी आती है कभी भी चली जाती है । ग्रामीणों के बिजली काट कर फैक्ट्रियों में सप्लाई दिया जा रहा है । बिजली कटौती क्यों कार्यपालक अभियंता जवाब दें ।

शल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शन किया गया है जिसमें रौशन कुमार , रवि कुमार प्रजापति , रौशन सिंह , कृष्णा कुमार , राजू कुमार , उज्जवल कुमार , आनंद कुमार शामिल हुए ।

0Shares

Leave a Reply