राजद के कद्दाबर नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो, रघुवंश प्रसाद सिंह जी का निधन बीमारी के कारण आज दिल्ली एम्स में हो गया, इस समाचार से राजद परिवार को गहरा सदमा लगा है, आदरणीय रघुवंश बाबू एक कुशल प्रखर नेता थे, वो हमेशा नैतिक सिद्धांतों की बात बेबाक रूप से करते रहते थे, सदन हो या सड़क हमेशा बिहार और गरीब बेसहारा जमात के उन्नति की बात करते थे, आज उनके जाने से राजनैतिक गलियारे में एक शून्यता आ गई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है.
उनके निधन पर फतुहा विधायक डॉ रामानंद यादव, प्रदेश महासचिव श्यामनंदन कुमार यादव, अनुसूचित जाति राजद प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव संजय पासवान, राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ पटना जिला उपाध्यक्ष रमेश यादव, पैक्स अध्यक्ष जयपाल सिंह यादव, पूर्व वार्ड पार्षद नवलकिशोर यादव, नगर राजद अध्यक्ष दयानंद प्रसाद सिंह, पूर्व प्रदेश महासचिव युवा राजद सुभाष पोद्दार, भोला सिंह, रामाशंकर सिंह, कुदुस, सरफराज, इंजियर मुंद्रिका प्रसाद सिंह, इंद्रदेव मिस्त्री रामेश्वर दास, विपिन बिहारी निर्मल पूर्व अध्यक्ष युवा राजद पटना जिला, आदि के गहरी संवेदना व्यक्त किया है