जनबोल न्यूज

आज यानि  30 जुलाई को पटना के स्लम एरिया दीघा बिधान सभा और बाँकीपुर बिधान सभा के अन्तर्गत कमला नेहरू नगर में और जहाँ मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र  है और हिंदु भाई भी बहुत कस्ट में झुग्गी झोपड़ी बना कर रहते है जहाँ सरकार के द्वारा कोई सुविधा नही है गंदगियों का अंबार है सकरी गली है जहाँ की लोग हजारो की संख्या में रहते है.

वहा बबन यादव ,प्रदेश उपाध्यक्ष ,रालोसपा के नेता द्वारा मास्क बाटने एवम फॉगिंग किया गया ,वहा के लोकल रालोसपा नेता रियाजुद्दीन साहब का भी सहयोग मिला जिन्होने मुझे घर घर गली गलीपूरा कमला नेहरू में घुमाया उनका सुक्रगुजार हु जिन्होंने गरीबो की सेवा करने में मेरा मदद की उनका भी बहुत दिनों से बुलावा से आ रहा था जिसे मैं आज वहां की पूर्ण जनता को संतुष्ट कर दिया और आज ही कदम कुवा छेत्र के शिव मंडी लें गली ,चूड़ी मंडी,जहाजी कोठी ,भटाचार्या रोड पोस्ट ऑफिस गली जहां की डबल सेनेटराइज़ मसीन से खुद सेनेटराइज़ करने का काम किया गया लगातार 2 बजे दिन से संध्या 7 बजे तक कार्यक्रम किया गया ।

4Shares

Leave a Reply